रिएलिटी गेम – पोकेमोन गो का असर
अपनी जिंदगी में हमने सिर्फ घरो से बाहर खलेने वाले खेल ही देखे थे ! समय के बदलाव के साथ साथ विडियो गेम्स का चलन चला और धीरे धीरे इसका रूप मोबाइल् फ़ोन पर खेले जाने वाले गेम्स ने ले लिया ! बच्चो से लेकर बड़ो तक ये अति लोकप्रिय है! समय काटने के लिए मोबाइल् गेम्स अच्छा विकल्प हैं! लेकिन अब इन खेलो का भी डिजिटलीकरण हो गया है! ! इसी के चलते एक नए डिजिटल खेल पोकेमोन गो ईजाद हुआ है ! कुछ हफ्ते पहले कुछ देशों में लॉन्च हुआ ये गेम एप इंटरनेट पर रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इस रिएलिटी गेम की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। इस गेम को लेकर लोगों में दीवानगी छा गई है! मोबाइल हाथ में हो तो वैसे भी लोग दीन-दुनिया से बेखबर हो जाते हैं, बाकि की कसर डिजिटल खेल पोकेमॉन ने पूरी कर दी है! पोकेमॉन गो ने वर्चुअल वर्ल्ड और रियल वर्ल्ड को आपस में मिला दिया है ! काम धंधा छोड़-छाड़कर लोग सिर्फ यही खेलने में लगे हुए हैं! हाल ही की खबर के मुताबिक न्यूजीलैंड के एक नौजवान ने पोकेमॉन गो फुल टाइम खेल खेलने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी! पोकेमोन गो के का असर इस कदर है कि गेम्स खेल रहे लोगो के साथ लूटपाट तक हो चुकी है और किसी किसी की तो डेड बॉडी भी मिल चुकी है! लोग वाट्स एप, स्नैपचैट और मैसेंजर छोड़ ज्यादा वक्त इसे खेलने में बिता रहे हैं। हलाकि अभी भारत में इसे लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन इसको लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। भारत में इसकी लॉन्चिंग के बाद यहाँ इसका कितना और कैसा असर पड़ेगा वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा!